Thursday, August 13

सच के हक

अगर
तुम सही हो तो
मनवाने के लिए,
जरूरत नहीं डंडे की।

कुछ तो मुझ पर भी
छोड़ दो खुद-ब-खुद,
समझने की
गलत को गलत
सच को सच।

सच थोपना,
सच के हक में
अच्छी बात नहीं,
सुन भी लो कभी
जो कहते हो सच-सा।