राष्ट्रीय कवि संगम के बैनर तले कवियों का पंचम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 26-27 जुलाई, 2014 को हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ फेस दो में आयोजित किया गया। दो दिन चलने वाले इस अधिवेशन 456 कवियों ने भाग लिया। देश के 21 प्रांतों व नेपाल सहित तीन विदेश से आए कवि प्रतिनिधि शामिल हुए। योगऋषि बाबा रामदेव ने दीप प्रज्वलित कर इस अधिवेशन का शुभारंभ किया।
अधिवेशन के पहले सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार, ओजस्वी कवि डॉ. हरिओम पवार, बाबा सत्यनारायण मौर्य, सुदर्शन टीवी चैनल के प्रमुख शैलेन्द्र चह्वानके मौजूद थे। अधिवेशन की कुछ झलकियां तस्वीरों के रूप में।
अधिवेशन के पहले सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार, ओजस्वी कवि डॉ. हरिओम पवार, बाबा सत्यनारायण मौर्य, सुदर्शन टीवी चैनल के प्रमुख शैलेन्द्र चह्वानके मौजूद थे। अधिवेशन की कुछ झलकियां तस्वीरों के रूप में।
2 comments:
प्रिय ब्लॉगर
आपका पोस्ट ब्लॉगप्रहरी पर प्रकाशित हुआ है, अपने पोस्ट को अधिक से अधिक पाठकों के बीच पहुचाने के लिए ब्लॉगप्रहरी पर अपनी सक्रियता बनाये रखें !
धन्यबाद
मेरे लिए तो एक अद्भुत अनुभव रहा यह समागम
Post a Comment