Showing posts with label छोटी कविता. Show all posts
Showing posts with label छोटी कविता. Show all posts

Saturday, April 9

उग आये कांटे

हमने जोते हल
तोड़े ढेले
बोये बीज
परिवार में
प्यार के।

बंजर नहीं है
अपना भूखंड
काटने-छांटने में
रह गई कसर
शायद उग आये कांटे।

Friday, June 13

नन्हा हाथ

एक साल का बेटा
चाँद देख मुसकाता है
कुछ कहने को मुझसे
वह अभी हकलाता है ।

संप्रेषण
छोटी आँखों से कर जाता है
दिल्ली आते रूखसत को
उसने नन्हें हाथो से
मेरा सर सहलाया है
औलाद होकर भी
वालिद सा प्यार जताया है।