Tuesday, November 27

बीमा में बेहतर चांस


अगर आपमें समाज सेवा की भावना है और करियर को बेहतर बनाना चाहते हैं तो बीमा सेक्टर बेहतर विकल्प के रूप में आपके सामने हैं। भारतीय जीवन बीमा (एलआईसी) अलग-अलग जोन के लिए अप्रैंटिस डेवलपमेंट ऑफीसर (एडीओ) के पद कर कुल 5,201 लोगों को भर्ती करने जा रहा है 

परीक्षा की तिथि : 2 और 3 फरवरी, 2013
 
योग्यता और उम्र 
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री हो। उम्मीदवार की उम्र एक नवम्बर 2012 के हिसाब से 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र में छूट और आरक्षण केंद्र सरकार के नियमानुसार मिलेगा।

चयन 
अप्रैंटिस डेवलपमेंट ऑफीसर (एडीओ) की चयन प्रक्रिया दो चरणों में है। पहला चरण है लिखित परीक्षा का है, जो दो और तीन फरवरी 2013 को होगी। इसमें सफल होने के बाद साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार में सफल होने वाले उम्मीदवार को मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा।

लिखित परीक्षा ऑनलाइन है। इसमें दो सौ प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर होंगे। सही उत्तर का चयन करना है। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक तय है यानी लिखित परीक्षा दो सौ अंकों का है। इसके दो हिस्से हैं। पहले में रीजनिंग और न्यूमेरिकल संबंधी प्रश्न होंगे जबकि दूसरे में जनरल नॉलेज, करंट अफेयर, इंग्लिश ग्रामर और इंग्लिश वोकैब्लयेरी संबंधी प्रश्न होंगे। दोनों हिस्सों में अलग-अलग न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्‍स लाने और फिर दोनों को मिलाकर क्वालीफाइंग मार्क्‍स लाने अनिवार्य हैं। क्वालीफाइंग मार्क्‍स कितना हो, इसे एलआईसी आवेदनों की संख्या के आधार पर तय करेगी।

Thursday, November 15

आईटीबीपी : रक्षा व रोमांच से जुड़ी जीविका




 अभी अक्टूबर में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) का 50वां स्थापना दिवस मनाया गया। यह संख्या बल के आधार पर देश की सबसे छोटी फोर्स है। इसका गठन 24 अक्टूबर 1962 को भारत-चीन युद्ध (1962) के बाद किया गया था। इसका गठन मुख्य रूप से भारत- चीन सीमा पर सीमापार से अवांछनीय घु सपैठ, तस्करी को रोकना, सीमा की निगरानी करना, देश की उत्तरी सीमा पर अतिक्रमण का पता लगाकर उसकी रोकथाम करने के अलावा स्थानीय लोगों में सुरक्षा भावना मजबूत करना है। लद्दाख के कराकोरम र्दे से लेकर अरुणाचल प्रदेश के दिफू ला तक की तीन हजार चार सौ अठ्ठासी किमी लंबी सीमा की रक्षा की जिम्मेदारी आईटीबीपी के पास है। भारत-चीन पश्चिमी, मध्य और पूर्वी सेक्टरों में नौ हजार से अट्ठारह हजार पांच सौ फुट की ऊंचाई पर तैनात आईटीबीपी के जवानों को शून्य से चालीस डिग्री सेंटीग्रेट नीचे के तापमान पर भी डय़ूटी निभानी पड़ती है। बाहरी आक्रमणों से देश की सीमाओं की सुरक्षा, सीमाओं पर घुसपैठ रोकने की जिम्मेदारी डिफेंस सर्विसेज की होती है।

यदि आप देश की रक्षा में अपना सहयोग देना चाहते हैं तो आप इंडो -तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) से जुड़ सकते हैं। इस पुलिस फोर्स में सहायक पुलिस निरीक्षक (स्टेनोग्राफर) के पद पर कार्य करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है जिसकी आखिरी तारीख 14 दिसम्बर 2012 है। अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए

योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट गहोना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार को हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में शॉर्टहेंड राइटिंग के साथ- साथ कम्प्यूटर पर टाइपिंग आना जरूरी है। उम्मीदवार से कम्प्यूटर के बेसिक नॉलेज की अपेक्षा की जाती है।

चयन-प्रक्रिया 
 चयन-प्रक्रिया तीन चरणों में है। पहले चरण में उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता और प्रमाणपत्रों की जांच होगी। दूसरे चरण में लिखित परीक्षा और तीसरे चरण में स्किल टेस्ट के तहत शॉर्टहेंड और टाइपिंग स्पीड को परखा जाता है। इसके बाद, मेरिट के आधार पर सफल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होती है, जिन्हें एएसआई (स्टेनो) के पद में रखा जाएगा।

Tuesday, November 6

फिक्की से लें बौद्धिक संपदा की डिग्री


वर्तमान दौर में बौद्धिक संपदा का संरक्षण दुनिया के तमाम देशों के लिए चुनौती बना हुआ है। बौद्धिक संपदा कानून के दायरे में मालिकों की विभिन्न अमूर्त संपत्तियों, मसलन संगीत, साहित्य, कला, विचार, खोज व आविष्कार, शब्द, वाक्यांश, प्रतीक और डिजाइन को लेकर विशेष अधिकार हैं। सामान्य तौर पर बौद्धिक संपदा में शामिल हैं, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, पेटेंट, औद्योगिक डिजाइन आदि। यह ऐसा फील्ड है जहां इसके विशेषज्ञों की मांग काफी है और करियर की असीम संभावनाएं हैं

इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) प्रोफेशनल बनकर करियर संवारने के इच्छुक लोगों के लिए फिक्की तीन ऑनलाइन और एक ऑफलाइन सर्टिफिकेट कोर्स ऑग्रेनाइज कराता है। बौद्धिक संपदा पर कानून और अभ्यास में सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 नवम्बर 2012 है। आवे दन की तिथि खत्म होने के तीन दिन बाद 19 नवम्बर से 28 दिसम्बर 2012 तक इसकी पढ़ाई होगी। कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे से लेकर शाम साढ़े आठ बजे तक फिक्की मुख्यालय परिसर में लगेगी। फिक्की यह कोर्स ग्लोबल इंस्टीटय़ूट ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (जीआईआईपी) के सहयोग से चला रहा है।

योग्यता
तकनीकी, बायोटेक, इंजीनियरिंग, फाम्रेसी, विज्ञान आदि में कम से कम स्नातक होना अनिवार्य है। यह कोर्स इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रबंधन स्कूल के फैकल्टी के अलावा आईपी एटॉर्नी एवं आईपी प्रोफेशनल सहित सीए आदि के छात्रों के करियर के लिए भी उपयोगी है।

चयन प्रक्रिया
नामांकन की प्रक्रिया ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर है। इस कोर्स में सौ सीटें हैं। इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले ‘फिक्की’ की संबंधित वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके भरें। भरे हुए आवेदन प्रपत्र के साथ, बायोडाटा और कोर्स फीस की डिमांड ड्राफ्ट और एक पासपोर्ट साइज की फोटो ‘फिक्की’ के मुख्यालय फिक्की हाउस, तानसेन मार्ग, नई दिल्ली- 110 001 में जमा करें। डिमांड ड्राफ्ट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए अठ्ठाइस हजार नब्बे रुपए और छात्रों के लिए सोलह हजार आठ सौ चौवन रुपए है। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, फिक्की) व्यापारिक संगठनों का संघ है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसकी स्थापना 1927 में महात्मा गांधी की सलाह पर घनश्याम दास बिड़ला और पुरुषोत्तम ठक्कर द्वारा की गई थी।

कोर्स
  • ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स ऑन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) 
  • ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स ऑन कंपीटिशन लॉ एंड आईपीआर 
  • फिक्की-जीआईआईपी सर्टिफिकेट को र्स ऑन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) लॉज एंड प्रैक्टिस 
  • ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स ऑन आईपीआर एंड फार्माच्युटिकल आर एंड डी (सीसीआईपीआर)