S B I पीओ
बैंकिंग सेक्टर अरसे से लोगों को लुभाता रहा है। यही कारण है कि बैंकों की छोटे पोस्ट से लेकर बड़े पोस्ट तक की भर्ती के लिए हजारों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के 1030 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। सुरक्षित करियर के लिहाज से यह बेहतर विकल्प है
चयन प्रक्रिया
यह दो फेज में है। पहले फेज में लिखित परीक्षा होगी। इसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे फेज के लिए बुलाया जाएगा। इसमें ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू होगा। दोनों फेज में उत्तीर्ण होने के बाद अंतिम मेधावी सूची जारी होगी।
फेज एक: लिखित परीक्षा
ढाई सौ अंकों की संयुक्त रूप से लिखित परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इसमें दो सौ अंकों के ऑब्जेक्टिव और पचास अंकों के डिसक्रिप्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे।
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों में टेस्ट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज के तहत अंग्रेजी ग्रामर, शब्द भंडार और कम्प्रेहेंसन के अलावा टेस्ट ऑफ जनरल अवेयरनेस के तहत सामान्य ज्ञान, मार्केटिंग और कम्प्यूटर्स, डाटा एनालिसिस एंड एंटरप्रिटेशन, उच्चस्तरीय रीजनिंग के प्रश्न होंगे। इसके लिए दो घंटे का समय निर्धारित है।
डिसक्रिप्टिव टाइप प्रश्नों में इंग्लिश लैंग्वेज को परखा जाएगा। इसके तहत कॉम्प्रिेहेंसन, शॉर्ट प्रेसी (संक्षेपन), लेटर राइटिंग और एसे से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए एक घंटे का समय निर्धारित है।
ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा में कम से कम 40 फीसद यानि 80 अंक लाना जरूरी है। जिस अभ्यर्थी का इससे कम अंक आएगा, डिसक्रिप्टिव परीक्षा की कॉपी की जांच नहीं की जाएगी।
डिसक्रिप्टिव परीक्षा में भी उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 40 फीसद अंक लाना अनिवार्य है। एससी, एसटी और विकलांगों के लिए पांच फीसद की रियायत दी गई है।
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधावी सूची बनाई जाती है। उसके आधार पर प्रत्येक कोटे के रिक्त पदों की संख्या के तीन गुणो अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
फेज दो : ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू
ग्रुप डिस्कशन एक सामूहिक वार्तालाप है। इसके माध्यम से किसी एक टॉपिक पर अभ्यर्थी के विचार जानने की कोशिश की जाती है। इसके माध्यम से बोलने का तरीका, शारीरिक हाव-भाव को परखा जाता है। इसमें चार या पांच अभ्यर्थियों का ग्रुप होता है। ग्रुप डिस्कशन में बेहतर करने के लिए जरूरी है कि पहले विषय को अच्छी तरह समझें और ग्रुप में अन्य अभ्यर्थी जो उत्तर दे रहे हैं। उससे अलग और तार्किक उत्तर देने की कोशिश करें। विषय से भटकाव से बचें।
इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थी के व्यक्तित्व को परखा जाता है। ग्रुप डिस्कशन के लिए बीस और इंटरव्यू के लिए तीस अंक निर्धारित किया गया है। पचास अंकों का ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 फीसद अंक लाना अनिवार्य है जबकि एससी, एसटी और विकलांगों के लिए 35 फीसद।
फाइनल सेलेक्शन
दोनों फेज में अलग-अलग उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों को जोड़कर अंतरिम सूची बनाई जाएगी।
रणनीति
- प्रश्नों के पैटर्न को समझने के लिए बैंकों में पूछे गए दस वर्षो के प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें।
- प्रत्येक प्रश्नों की प्रकृति अलग-अलग होती है, अभ्यास करते समय यह ध्यान रखना जरूरी है।
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों को तेजी से सही-सही हल करना होता है। इसके लिए नियमित अभ्यास करें।
- ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा के सभी खंडों पर बराबर ध्यान देना जरूरी है।
- रीजनिंग और न्यूमेरिकल के लिए विश्वसनीय पुस्तक पढ़ने के साथ-साथ पत्रिकाओं की मदद से प्रैक्टिस सेट बनाएं।
- अंग्रेजी की तैयारी के लिए ग्रामर, सिनोनिम्स और एंटोनिम्स पढ़ना जरूरी है।
No comments:
Post a Comment